Sun. May 19th, 2024

निजी अस्पताल अब एक दिन में 18 हजार रुपए से अधिक नहीं ले सकेंगे वेंटिलेटर के मरीजों से , स्वास्थ्य मंत्री की मंजूरी मिलते ही राज्य में जारी हो जाएगा आदेश

By Rajdhani News Aug 26, 2020 #corona #ranchi

रांची:-अब राज्य में निजी अस्पताल की मनमानी नहीं चेलेगी और नहीं इलाजरत संक्रमित मरीजाें से मनमानी रकम नहीं वसूल सकेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रस्ताव तैयार है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की सहमति मिलने के बाद आदेश जारी कर दिया जाएगा। इस प्रस्ताव के तहत अब निजी अस्पतालों में इलाज कराना आसान हो जाएगा। इसके तहत अब आईसीयू में वेंटिलेटर पर इलाजरत मरीज से निजी अस्पताल एक दिन में 18 हजार रुपए से अधिक नहीं ले सकेंगे। मालूम हो कि अभी 50 हजार रुपए तक लिए जा रहे हैं। वहीं सामान्य बेड के लिए प्रतिदिन अधिकतम आठ हजार रुपए और आईसीयू में बिना वेंटिलेटर वाले मरीजों से ज्यादा से ज्यादा 14 हजार रुपए चार्ज लिए जाएंगे। झारखंड सरकार ने यह प्रस्ताव में बिहार, हरियाणा, केरल, दिल्ली और महाराष्ट्र में लागू दरों के बराबर दर तय की है। ताकि,कोरोना काल मे लोगों को आर्थिक बोझ न झेलनी पड़े।

Related Post