वरिष्ठ अधिवक्ता राम रंजन मोहंती का निधन, चाईबासा बार एसोसिएशन को अपूरणीय क्षति

0
550

बागबेड़ा:चाईबासा जिला बार एसोसिएशन चाईबासा के वरिष्ठ अधिवक्ता राम रंजन महंती 89 का निधन शुक्रवार की सुबह 4.30 बजे जमशेदपुर स्थित बागबेड़ा आवास पर ह्रदय गति रुक जाने के कारण हो गई। राम रंजन मोहंती के निधन को लेकर बार एसोसिएशन में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। मौके पर झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अनिल कुमार महतो ने कहा कि राम रंजन मोहंती के निधन से बार एसोसिएशन को अपूरणीय क्षति हुई है। शोक सभा में मुख्य रूप से एडहॉक कमेटी के के सदस्य अधिवक्ता प्रभात नंदा, चतुर्भुज बारिक,कृष्णा महतो के अलावे वरिष्ठ अधिवक्ता मदन मोहन दरिपा,गणेश राम, नीरज कुमार ,सतीश चंद्र महतो, सुभाष चंद्र मिश्रा ,किशोर महतो ,प्रहलाद महतो, गौरांग महतो, केसर परवेज, मजहरुल हक,अशोक बघेल ,अंजन प्रधान, अमर बख्शी, प्रमोद प्रसाद, अधिवक्ता संघ कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता ,सरफराज खान, रंजीता सोलंकी ,सत्यव्रत ज्योतिषी ,बिरजू बोदरा, समेत बार एसोसिएशन के सभी सदस्य मौजूद थे।