Rajnagar:
इस वर्ष मां मनसा की पूजा अर्चना सादगी से की गई। प्रथम चरण की पूजा सादगी से की गई। वहीं प्रथम चरण की पूजा राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कुनाबेड़ा गांव में की गई।
बता दें कि विभिन्न क्षेत्रों में माँ मनसा की पूजा तीन चरणों मे होती है। प्रथम चरण अगस्त महीने में दुतीय चरण सितम्बर महीने में तथा तृतीय व अंतिम चरण अक्टूबर माह में मां मनसा की पूजा अर्चना की जाती है।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-YEHFgWetiA[/embedyt]
चुकि इस बार वैश्विक कोरोना महामारी के कारण देशव्यापी लॉक डाउन है जिसकी वजह से लोगों की भक्ति और आस्था पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है।जिस प्रकार धूमधाम से सभी पर्व त्योहार मनाए जाते थे अब केवल सादगी से सभी पूजा पर्व मनाए जा रहे हैं इसी के तहत प्रथम चरण का मां मनसा की पूजा राजनगर प्रखंड के कुनाबेड़ा गांव में की गई जहां भक्तों ने कम संख्या में और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया ।और मां को भक्ति भाव से आराधना की ।वही कुनाबेड़ा क्षेत्र के समाजसेवी लालटू महतो ने मां मनसा पूजा अर्चना करते हुए देश में फैली वैश्विक महामारी से निजात के लिए मां मनसा से आराधना की।