Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

खेत में मिला युवक का शव,शौच करने गया था युवक

घाटशिला:-घाटशिला थाना क्षेत्र के पावडा गांव निवासी शिमंता नमाता (32) का शव मंगलवार को खेत में मिला है। जोकर सा मुंह के पहले खेत में पड़ा हुआ ग्रामीणों ने देखा तो इसकी जानकारी मुखिया बैजू मुर्मू को दी। उसके बाद मुखिया ने इस बात की जानकारी घाटशिला थाना प्रभारी को दी। ग्रामीणों एवं युवक की मां ने बताया कि उक्त युवक अपने घर से सुबह में खाना खा कर खेत की ओर शौच करने के लिए गया था। वहीं घाटशिला थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि युवक को

पहले से ही जौंडिस की बिमारी था जोकि नेचुरल डेट है। जानकारी हो कि खेत से मिले युवक शादी सुदा है उसके दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं।

Related Post