रांची:-झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश केपी देव कोरोना संक्रमित हो गये हैं। मिली जानकारी के मुताबिक न्यायाधीश के ससुर को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। दोनों को रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों झारखंड हाइकोर्ट में एक ही दिन में लगभग डेढ़ दर्जन कर्मचारियों और कोर्ट की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों में कोरोना का संक्रमण पाया गया था।
* रिम्स की व्यवस्था देख भड़के
कोरोना संक्रमित हुए न्यायाधीश को जब रिम्स में कोविड-19 हॉस्पिटल में ले जाया गया तो वे वहां व्याप्त अनियमितता एवं गंदगी देखकर नाराज हो गये। नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार लाने का निर्देश भी दिया। न्यायाधीश केपी देव के मुताबिक उनकी नाराजगी के बाद फौरन सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो गयीं। व्यवस्था दुरुस्त होतेे देख जस्टिस केपी देव ने कहा कि इससे यह प्रतीत होता है कि रिम्स में संसाधन और मैन पावर है लेकिन उसका बेहतर तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।