Breaking
Tue. Jan 14th, 2025

एआईडीएसओ घाटशिला कमेटी ने कुलपति के नाम पर चार्ज को सौंपा 6 सूत्री मांग पत्र

घाटशिला:फॉर्म फिल अप एवं परीक्षा लेने के संबंध में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन घाटशिला कमेटी ने सोमवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य को 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा है। कुलपति के नाम पर चार्ज को शॉप पर गए आवेदन में लिखा गया है कि इस महामारी के दौरान मैं भी विगत दिनांक 14 अगस्त को कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से यूजी सेमेस्टर 3 एवं सेमेस्टर 6 ओल्ड पार्ट 3 क्रमशः 19 अगस्त, 17 अगस्त और 25 अगस्त से फार्म फिल अप की तिथि निकाली गई है । एक तरफ जहां पूरे कोल्हान में लगातार सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन लोग संक्रमित हो रहे हैं। वहां परीक्षा लेना काफी जोखिम भरा होगा। हजारों छात्र शिक्षक एवं स्टाफो को जबरदस्त संक्रामक का खतरा है। पूरा छात्र समुदाय अभिभावकों एवं शिक्षक इस अधिसूचना पर चिंता जता रहे हैं।

ये हैं मांगे
जब तक स्थिति सम्मान ना हो जाए कोई परीक्षा नहीं लेने, परीक्षा के सारे पहलुओं को अच्छे समझा जाए, ऑनलाइन या ऑफलाइन क्या हमारी व्यवस्था सक्षम है, कक्षाएं नहीं होने की वजह से यू जी सेमेस्टर 3 एवं 6 के विद्यार्थियों का फॉर्म फिल अप शुल्क ना लेने,सुदूर इलाकों सहित अन्य राज्यों से भी विद्यार्थी इस कॉलेज में पढ़ने आते हैं उन सभी विद्यार्थियों के लिए आवागमन की व्यवस्था करने, लंबे समय से तालाबंदी की वजह से रोजगार की विकराल समस्या है शुल्क समस्या होने पर भी विद्यार्थियों को शामिल होने की अनुमति देने एवं सही तरीके से सैनिटाइजर और शारीरिक दूरी का पालन करने आदि मांगे शामिल हैं ।

Related Post