सरायकेला:-सरायकेला में सोदरा महतो नामक महिला ने एकसाथ चार बच्चे को जन्म दिया है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार खरसावां प्रखंड के सोड़ो गांव निवासी महिला सोदरा महतो को बीती रात प्रसव पीड़ा प्रारंभ हुई। जिसके बाद सुदूरवर्ती गांव से उसके पति परमेश्वर महतो एवं उसके परिजन महिला को
खरसावां स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल बंद रहने की वजह से वहां गर्भवती महिला को भर्ती नहीं किया जा सका। उसकू बाद महिला को आनन-फानन में परिजनों ने महिला को आदित्यपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। प्रसव पीड़ा से गंभीर अवस्था में प्रसूता सोदरा महतो को अस्पताल में भर्ती के लिए लाया गया। इससे पूर्व महिला ने अस्पताल की गेट के बाहर सड़क पर ही एक शिशु को जन्म दिया। इसके फौरन बाद अस्पताल प्रबंधन ने तत्परता दिखाई और महिला को सड़क से उठाकर ऑपरेशन थिएटर ले गए। जहां उसने अन्य 3 शिशुओं को भी जन्म दिया। महिला का सफल ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर बीके बख्शी ने बताया कि महिला द्वारा जन्मे सभी शिशुओं का स्वास्थ्य बेहतर है और सभी शिशुओं का वजन 1 किलोग्राम से अधिक है. चार बच्चों में से दो पुत्री और दो पुत्र हैं। प्रसूता महिला सोदरा महतो के पति परमेश्वर महतो गांव में खेतीबाड़ी कर अपना और परिवार का भरण पोषण करते हैं। दंपती को पहले से एक बेटी है.