एसडीओ घाटशिला एवं मुसाबनी बीडीओ एवं सिओ ने संयुक्त रूप सीटीसी स्वासपुर कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण , मुसाबनी प्रखंड स्थित स्वासपुर स्थित कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग सेंटर में बनाये गए कोविड केयर सेंटर का गुुुुरुवार को एसडीओ

0
529

घाटशिला:अमर कुमार मुसाबनी बीडीओ सह सिओ सीमा कुमारी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी, सीएचओ, सफाई कर्मी, कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ बैठक कर वरीय पदाधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के दिन आइसोलेशन सेंटर में रह रहे लोगों के लिए विशेष भोजन का प्रबंध करने का निर्देश दिया । साथ ही भोजन वितरण करने वालों को निर्देश कि वे ससमय भोजन दें तथा भोजन वितरण करने के समय में भी बदलाव करने का निदेश देते हुए । सफाई कर्मियों को आदेश दिया कु ससमय सफाई करें तथा उपयोग किए गए वस्तु एवं अन्य समानों का डिस्पोजल बताये गए नियमों के अनुसार करें एवं आइसोलेशन सेंटर में रह रहे बच्चों को दूध अवश्य दें। वही कम्प्यूटर ऑपेरेटर को ससमय डाटा संधारित करने को कहा। एवं आइसोलेशन सेंटर में रह रहे लोगों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जानते हुए उनकी समस्याओं को भी सुनि। वीडियो ने बताया कि कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में रह रहे लोगों को मुसाबनी प्रखंड कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम से दूरभाष के माध्यम से भी संपर्क कर नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन एवं हमेशा मास्क का उपयोग करने का निदेश दिया गया