Thu. Apr 25th, 2024
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=aExaK6FvVNE[/embedyt]Jamshedpur:कोरोना पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार सामाजिक संस्थाएं प्रयास कर रही है। सरकार और डॉक्टरों के बाद अब सामाजिक संस्थाएं भी खुलकर सामने आ गई है। शहर के सामाजिक संस्था अर्बन वाले ने साकची गोल चक्कर पर 1000 मास्क  का वितरण किया ।वैसे लोगों को बीच मास्क का वितरण किया गया जो ठेला वाले थे खोमचा वाले थे या सब्जी बेचने वाले ताकि कोरोनावायरस का संक्रमण लोगों तक ना फैले ।वैसे शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है 3100 कोरोना मरीजों की संख्या हो गई है ।वही मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है चार से पांच व्यक्ति प्रतिदिन काल के गाल में समा रहे हैं ।वैसे आम लोगों को जागरूक होने की जरूरत है ।अगर आम लोग जागरूक नहीं होंगे तो कोरोनावायरस और फैलेगा।

Related Post