Mon. Oct 14th, 2024

पुलिसिया वर्दी में लुटेरे,कहा कुर्की करनी है,लाखों के जेवरात समेत 3 लाख नकदी लेकर फरार

बिहार:हबीबपुर थाना क्षेत्र के सालेपुर गांव में पुलिसिया वर्दी में आए 3 लुटेरे और कारोबारी निरंजन साहू के घर में उनकी पत्नी से कहा घर की कुर्की करनी है। घरवाले घबरा गए और अपराधियों ने हथियारों के बल पर लाखों के जेवरात समेत ₹3 लाख रुपए नकदी लेकर फरार हो गए। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही हबीबपुर थाना की पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और मामले की छानबीन में लग गई है।

खबरों के मुताबिक पुलिस की ड्रेस में आए अपराधी ने कारोबारी निरंजन साह के घर पहुंचे और अपने को पुलिस बताते हुए उनकी पत्नी को कहा कि कुर्की वारंट है। घर की कुर्की करनी है। यह कहकर वे घर के अंदर घुस गए उसके बाद हथियारों के बल पर ₹3 लाख 20000 नकदी समेत गहने लेकर फरार हो गए। निरंजन साहू की पत्नी के मुताबिक तीन अपराधी आए थे। जिनमें से पुलिस की वर्दी मे था। कुर्की का हवाला देकर घर में घुसे और लूटपाट करने के बाद फरार हो गये।

Related Post