जमशेदपुर:
मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा कोरोना मरीजों सहित आम नागरिकों की सुविधा हेतु ऑक्सीजन बैंक शुरू किया गया.
मंच की जमशेदपुर शाखा आगामी 2 दिनों में 11 ऑक्सीजन सिलेंडर की सेवा शुरू करेगी. आज सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अशोक भालोटिया, पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष उमेश शाह, समाजसेवी कमल किशोर अग्रवाल व अशोक गोयल ने संयुक्त रूप से 4 ऑक्सीजन सिलेंडर का लोकार्पण किया. ये चारों सिलेंडर मंच के पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारी अशोक गोयल ने अपने पिता स्व भगवान सहाय गोयल की स्मृति में प्रायोजित किया है.
आज प्रथम चरण के लोकार्पण समारोह के संदर्भ में जानकारी देते हुए शाखा अध्यक्ष अमित खंडेलवाल ने बताया कि कोरोना काल मे शुरू हुई यह सेवा अब वर्ष पर्यंत चलेगी.
अंतिम व्यक्ति तक निःशुल्क मिलेगी सुविधा : अशोक गोयल
लोकार्पण समारोह में बोलते हुए प्रायोजक अशोक गोयल ने कहा कि बीपीएल कार्ड धारक तक से लेकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक निःशुल्क ऑक्सीजन बैंक की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जरूरतमंद व्यक्ति जमशेदपुर शाखाध्यक्ष अमित खंडेलवाल से 7549777770 एवं प्रकाश शर्मा से 9334811006 पर सम्पर्क कर सकते है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5Acb4-jCns0[/embedyt]
ऑक्सीजन की कमी की वजह से अब मरीज नहीं मरेंगे : अशोक भालोटिया
ऑक्सीजन बैंक का लोकार्पण करते हुए सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अशोक भालोटिया ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच की जमशेदपुर शाखा द्वारा शुरू की गई इस परियोजना को सिलेंडर की कमी नहीं आने दी जाएगी। जिले में ऑक्सीजन की कमी की वजह से अब किसी कोरोना मरीज या अन्य मरीज को दम नहीं तोड़ने दिया जाएगा। इस संदर्भ में उन्होंने व्यक्तिगत पहल करते हुए 50 ऑक्सिजन सिलेंडर रिफिलिंग की व्यवस्था करने की घोषणा की.
मारवाड़ी समाज ही आपदा के समय आगे आता है: कमल किशोर
इस अवसर पर बोलते हुए समाजसेवी कमल किशोर अग्रवाल ने कहा कि इतिहास गवाह है कि किसी भी कालखंड में जब भी कोई गंभीर आपदा आती है उंस समय मारवाड़ी समाज ही सहयोग के लिये आगे आता है. कोरोना के समय भोजन की व्यवस्था हो या अब ऑक्सीजन की व्यवस्था, समाज के युवाओं ने ही महत्वपूर्ण भूमिका स्वीकार की है।
सोमवार को डीआईजी करेंगे 7 सिलेंडर का लोकार्पण
मंच के ऑक्सीजन बैंक के दूसरे चरण के तहत सोमवार को शाम 5 बजे 7 सिलेंडर का उदघाटन कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह करेंगे।
ये थे उपस्थित
सचिव निलेश राजगढ़िया, पूर्व अध्यक्ष परमेन्द्र शर्मा, आशुतोष काबरा, ओमप्रकाश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, आकाश शाह, आशीष अग्रवाल एवम प्रकाश शर्मा के साथ विधायक सरयू राय के मेडिकल प्रतिनिधि संजीव मुखर्जी आदि उपस्थित थे।