जेजेएमपी नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य ललन भुईयां

0
478

पलामू:पलामू जिले के पांकी पुलिस ने जेजेएमपी नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य ललन भुईया को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार नक्सली के पास से नक्सली पर्चा एवं कई प्रकार के नक्सली दस्ते भेज भी बरामद किया है। गिरफ्तार नक्सली ललन भुईया के खिलाफ थाने में हत्या,अपहरण लेवि समेत कई घटनाओ में शामिल होने के आरोप में मामले दर्ज हैं।