एक और फिल्म एक्टर ने किया  सुसाइड, फिल्म जगत में मचा हड़कंप

0
484
ashutosh bhakre

मुंबई/एजेंसी:फिल्म इंडस्ट्री के लिए कोरोना एक  अभिशाप  बन गया है  के बाद एक मशहूर फिल्म हस्तियों के द्वारा सुसाइड की खबर से पूरे फिल्म जगत में तहलका मचा हुआ। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह की आत्महत्या की गुत्थी अभी सुलझ  ही नहीं पाई थी कि मराठी सिनेमा के लोकप्रिय एक्टर आशुतोष भाकरे ने आत्महत्या कर ली है, 32 साल के आशुतोष की मौत से मराठी सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई है।अभिनेता के इस कदम से उनका पूरा परिवार  सदमे में हैं,  ऐसे में पुलिस ने इस बारे में किसी और से कोई बात नहीं की है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने  रिपोर्ट दर्ज की है और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

भाकरे की मौत की खबर 29 जुलाई की दोपहर करीब 1.30 बजे सामने आई, उन्होंने महाराष्ट्र के नांदेड़ में स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी की है।

पुलिस ने आशुतोष के पिता का भी बयान दर्ज किया है, एक्टर ने ये कदम क्यों उठाया, इस बारे में जांच की जा रही है।

बता दे कि भाकर को उनकी फिल्म ‘इतर ठरला पक्का’ से सुर्खियों में आए थे।आशुतोष और मयूरी को परफेक्ट कपल कहा जाता था, उनके करीबी कहते हैं कि दोनों साथ में काफी खुश थे।

बता दें कि आशुतोष अपने पीछे पत्नी मयूरी देशमुख, माता-पिता और एक भाई को छोड़ गए हैं।