Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांडेया बने पिता, घर आया एक नन्हा सा मेहमान

भारतीय क्रिकेटर एवं आलराउंडर हार्दिक पांडेया एवं उनकी पत्नी नताशा बने माता-पिता ।
बता दें कि आज नताशा ने एक बेटे (Baby Boy) को जन्म दिया है हार्दिक ने अपने बेटे
कि फोटो अपने टिव्टर अकाउंट पर शेयर की और खुशी जताई । उनहोंने अपने फैंस के साथ
फोटो शेयर कर अपने घर आए मेहमान का स्वागत किया । इस फोटो से साफ पता चलता
है कि वे अपने बेटे से कितना प्यार करते हैं । बता दें कि हार्दिक के बेटे की फोटो
सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रही है । जिससे साफ पता चलता है कि फैंस
हार्दिक से कितना प्यार करते हैं । खबरों की माने तो यह फोटो अस्पताल में ही ली गयी थी

Related Post