जमशेदपुर
आज संध्या 6:00 बजे छत्तीसगढ़ी सेवा संस्थान, सहयोग दा हेल्पिंग हैंड और परिवार वालों के साथ मिलकर डोली साहू जिनका 24- 9- 2020 आत्महत्या कर ली थी और रात 8:30 बजे लड़की के पति के द्वारा लड़की के माता-पिता को खबर दी जाती है कि आपकी बेटी आत्महत्या कर ली है दूसरे दिन लड़की के परिवार वालों ने वहां जाकर देखा कि घटना कुछ और है डोली को बहुत मारा गया था क्योंकि उसके शरीर में हर जगह जख्म था पैर में हाथ में चेहरे पर गला में उसे देख कर लगता है कि उसको मारने के बाद फांसी में चढ़ाने का प्रयास किया गया। इसलिए जिला प्रशासन और कदमा थाना से मांग करते हैं की डोली साहू सही तरीका से जांच कर आरोपी को सजा दिलाने का काम करें परिवार वालों की मांग है कि हत्यारों को सख्त से सख्त सजा होना चाहिए ताकि और किसी डोली या देश की बेटी के ऊपर इस तरीका का अत्याचार नहीं होना चाहिए।
डोली साहू के मां के द्वारा डोली हर एक 2 महीने के बाद पैसा का डिमांड करती है कि मेरे पति को पैसा चाहिए और डोली मरने से तीन-चार दिन पहले 30,000 रुपए की मांग की थी लेकिन डोली साहू के माने पैसा का इंतजाम नहीं कर पाया और उसके बाद ही या घटना घटी।
पप्पू तिवारी की रिपोर्ट