Breaking
Thu. Nov 13th, 2025

कपाली में आज पांच घंटे गुल रहेगी बिजली

Batti gul

चांडिल कपाली सब स्टेशन में मरम्मती के कार्य होने के कारण 10 अक्टूबर, शनिवार को सुबह 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे कपाली के हाशमी मुहल्ला, टीओपी चौक, मिल्लत नगर, डैम डूबी, इस्लाम नगर,डोबो, रुगड़ी, पुडिसिली, ब्रह्मानंद अस्पताल, कपाली नगर परिषद में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस बात की जानकारी कनीय अभियंता संजय सेवइयां ने दी।

चांडिल से संजय शर्मा

Related Post