जमशेदपुर के जाने-माने समाजसेवी सह श्रीलेदर्स परिवार के शेखर डे ने नारी सशक्तिकरण, उनके उत्थान एवं उनके सम्मान में किरणमयी डे के 100 वीं जन्म जयंती के अवसर पर एक वर्ष व्यापी चलने वाले किरणमयी जयंती उत्सव के तहत जमशेदपुर में हो रहे पहली बार आईबीएफएफ नेशनल ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत पुरुषों के लिए सातवीं एवं महिलाओं का तीसरा फुटबॉल प्रतिस्पर्धा का आयोजन टीनप्लेट ग्राउंड में 17 मई से लेकर 20 मई तक चले आ रहे आज अंतिम समापन दिन के अवसर पर नेत्रहीन नेशनल फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में विजेता खिलाड़ियों के साथ-साथ महिला स्पर्धा में उत्तराखंड एवं गुजरा कई अन्य को भी मेमेंटो देकर सम्मानित किया श्रीलेदर्स के पार्टनर एवं समाजसेवी शेखर डे ने. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे कोल्हान के पुलिस उप महानिरीक्षक अजय लिंडा , विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सह श्रीलेदर्स के शेखर डे , सम्मानित अतिथि के रूप में समाजसेवी- भरत सिंह , शिव शंकर सिंह , एवं विकास भारती से फादर वीरेंद्र . साथ ही साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के द्वारा खिलाड़ियों के एक दिन के ब्रेकफास्ट के लिए सहयोग भी संस्था के मार्गदर्शक श्रीमान शेखर डे के हाथों, आयोजन कर्ताओं को प्रदान किया गया. आयोजन कर्ताओं के रूप में विशेष रूप से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिव्यांग मार्गदर्शन ट्रस्ट से जगन्नाथ बेहरा, धीरज कुमार शर्मा, राजकुमार सिंह, डॉक्टर विजय मोहन सिंह, श्याम शर्मा, मौसमी दास एवं संस्था के अन्य कई सदस्यों के साथ-साथ,आईवीएफएफ संस्था के कई सदस्य. अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे श्रीलेदर्स बिस्टुपुर से अभिजीत, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार, दीपक मित्रा, तपन कुमार चंदा एवं रंजीत सिंह. ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया।