घाटशिला:-कमलेश सिंह
घाटशिला:-गालूडीह थाना क्षेत्र के उल्दा गांव के समीप एनएच 18 के किनारे खड़ी ट्रक को टेलर ने धक्का मार दिया। जिसमें टेलर चला कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि टेलर ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गया। जिससे टेलर के सामने का हिस्सा का पूरा पर खड़ा उड़ गया और चालक उसी में फस गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही
गालूडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। पुलिस टेलर एवं ट्रक को थाना ले गई। घटना के संबंध में थाना पुलिस ने बताया कि ट्रेलर वाहन कर्नाटक के बेंगलुरु से बिहार मजदूर लाने दो ट्रेलर जा रहा था। आगे चल रहे ट्रेलर के चालक मंसूर अली का झपकी लग गई। इससे वह सामने खड़ी ट्रक को देख नहीं पाया। पीछे से आ रहे दूसरे चालक ने धक्का मार दिया है । घटना की जानकारी वाहन मालिक को दे दी है।