Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

एदार ए शरीया झारखंड का प्रतिनिधि मंडल मुबलिंचिंग के शिकार मृतक अमान अंसारी के गांव पहुंचा, कि खाने पीने और आर्थिक मदद

एदार ए शरीया झारखंड का प्रतिनिधि मंडल मुबलिंचिंग के शिकार मृतक अमान अंसारी के गांव पहुंचा, कि खाने पीने और आर्थिक मदद

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

रांची:- एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी की हेदायत पर आज दिनांक 17 अप्रैल 2022 रविवार को लातेहार जिला अध्यक्ष शमसुल हुदा के नेतृत्व में एदार ए शरीया झारखंड का बारह सदस्यीय एक प्रतिनिधि मंडल 10 अप्रैल 2022 को लोहरदगा के कुजरा मोड पर मुबलिंचिंग के शिकार मृतक अमान अंसारी( 35) वल्द सलामत अंसारी के गांव लातेहार जिला थाना चंदवा के बोदा गांव पहुंच कर पुरी स्थित का जाएजा लिया और मृतक अमान अंसारी की विधवा पत्नी शाहीना खातुन( 30) को घर खर्चा हेतु 65 हजार रुपये, चावल, दाल, आलु कपडे से मदद की ताकि विधवा अपने पांच यतीम बच्चों के साथ रमजान और आने वाली ईद उल फित्र में घर की जरुरी चिजें हासिल कर सके, शमसुल होदा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधि मंडल में मौलाना मुजीबुर रहमान, कारी बरकत अली रिजवी, मौलाना सफीउल्लाह मिस्बाही, अलीमुद्दीन अंसारी, गुलाम मुस्तफा, मो. इम्तियाज, हाफिज शेर मोहम्मद, तस्लीम अंसारी, असगर खान, बाबर खान, शमीम अंसारी आदी शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल जब गांव बोदा पहुंचा तो मृतक अमान अंसारी की विधवा पत्नी शाहीना खातुन ने रो रो कर बताया कि 10 अप्रैल 2022 को जरुरी दवा लेकर लोहरदगा से अपने रिश्तेदार वसीम के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर बोदा आरहे थे इफ्तार का समय करीब था, जब ये दोनों लोहरदगा जिले के कुजरा मोड पर पहुंचे तो वहां 25-30 आदमी कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों का घर दुकान तोड कर जला रहे थे

इसी बीच इन दोनों से नाम पुछ कर मार पीट करने लगे और मेरे पती का गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी, वे मजदुरी व गांव गांव में घुम कर फेरी कर के किसी तरह घर का खर्चा चलाते थे इन की हत्या हो जाने के बाद अब घर में कोई कमाने वाला नहीं है हमारी और हमारे छोटे-छोटे बच्चों की जिंदगी अंधेरी हो गई है। एदार ए शरीया ने पिडित परिवार को सांत्वना दी और कहा की मुसीबत की इस घडी में पुरा समाज आप के साथ खडा है एदार ए शरीया झारखंड ने सरकार से मांग की के मुबलिंचिंग के शिकार मृतक अमान अंसारी कि विधवा पत्नी 30 वर्षीय शाहीना खातुन को सरकारी नौकरी और 25 लाख रुपये एवं सुरक्षा प्रदान करे और बुरी तरह घायल वसीम का बेहतर एलाज, मोआवेजा और सुरक्षा प्रदान करे, एदारा के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि मॉबलिंचिंग करने वाले सभी असमाजिक तत्वों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर एेसी कडी सजा दे कि फिर कभी कोई भी मॉबलिंचिंग करने, दंगा करने, राज्य को अशांत करने की हिम्मत ना कर सके। मृतक अमान अंसारी की चार बेटियां बडी बेटी की उम्र 14 वर्ष है और एक 11 महीना का बेटा है।

Related Post