Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

पोटका प्रखण्ड : शाहु पड़ा का जर जर सड़क का ट्रैक्टर से मिट्टी डलवाया गया ‌

संवादाता रंजन दास कि रिपोर्ट।

हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत में NH 220 से साहू पाड़ा जोड़ने वाला सड़क बहुत बुरी तरह से खाराब पड़ा था जो बरसात के दिन एक कमर तक पानी जमा हो जाता था ग्रमीणो के समस्या को देखते हुए समाजसेवी श्री शक्ति पदो मंडल ने 15 ट्रैक्टर मिट्टी डलवा कर JCB से सड़क की मरम्मत करवाई जिसमें मुख्य रूप से युवा समाजसेवी सुरज मंडल , नरेंद्र नाथ मंडल, आदर्श मंडल आदि ग्रामीण उपस्थित थे !

Related Post