*लातेहार माकपा का जिला सम्मेलन 26 सितंबर को*।
*ब्रांचों का सम्मेलन 1 से 15 सितंबर तक*।
*चंदवा में माकपा जिला कमिटि की बैठक संपन्न*।
*बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी संजय पासवान शामिल थे*।
*मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का जिला कमिटि की बैठक चंदवा में शोभन उरांव की अध्यक्षता में संपन्न हुई*,
*इसमें पार्टी का जिला सम्मेलन 26 सितंबर को करने*
*1 से 15 सितंबर तक ब्रांच सम्मेलन करने*,
1 से 15 सितंबर तक ब्रांच सम्मेलन करने*,
*19 सितंबर को पुनः जिला कमिटि की बैठक करने समेत कई निर्णय लिए गए*
*बैठक में राज्य कमिटि सदस्य सह जिला प्रभारी संजय पासवान, जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ नेता अयुब खान, शोभन उरांव, ललन राम, बैजनाथ ठाकुर, रसीद मियां, बालेश्वर उरांव, बसंत राम व अन्य शामिल थे*।