Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

विश्व आदीवासी दिवस की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक राजेन्द्र भवन लोहरदगा में

दिनांक 9 8 2021 को विश्व आदीवासी दिवस की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक राजेन्द्र भवन लोहरदगा में सुखैर भगत की अध्यक्षता में हुई जिसमें यह तय किया गया कि जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा नगर भवन पुराना शुक बजार में मनाया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू मौजूद रहेंगे आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सासंद प्रतिनिधि अशोक यादव झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव डा अजय शाहदेव शकील अहमद विधायक सह मंत्री के प्रतिनिधि निशीत जायसवाल महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षा सीमा भगत युवक कांग्रेस अधयछ संतोष महतो सत्यदेव भगत प्रदीप विश्वकर्मा सामुल अंसारी हाजी सिकंदर अंसारी प्रकाश उराॅव अनिश खान डोमेना उराॅव संगीता उराॅव शान्ति उराॅव अरविंद खेरवार युगल उराॅव आजाद खान अमरिता भगत दीपक महतो अदरा उराॅव जमील अंसारी इत्यादी लोग मौजूद थे

Related Post