Sat. Jul 27th, 2024

मजदूरों की आवाज बनेगा इंटक, आदित्यपुर इंटक नगर कमेटी अध्यक्ष चंदन राय ने किया कमेटी का विस्तार

सरायकेला: इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी के निर्देश पर देशभर में मजदूरों के हक और आवाज को बुलंद करने के उद्देश्य से इंटक कमेटी का गठन और विस्तार किया जा रहा है ,इसी कड़ी में आदित्यपुर इंटक महानगर कमेटी के अध्यक्ष चंदन राय के नेतृत्व में नए कमेटी का विस्तार कर सदस्यों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई.

जिला इंटक कमेटी के तहत आदित्यपुर नगर कमेटी के नए अध्यक्ष चंदन राय ने अपने कमेटी का विस्तार करते हुए ,नए सदस्यों को जोड़ उन्हें पदभार सौंपा है, बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इंटक के प्रदेश महासचिव महेंद्र मिश्रा की मौजूदगी में नगर इंटक के नए कमिटी का विस्तार और पदाधिकारियों का स्वागत और अभिनंदन किया गया, नगर कमेटी अध्यक्ष चंदन राय ने कमेटी विस्तार करते हुए तीन उपाध्यक्ष बनाए हैं जिनमें अनिल प्रसाद ,जयशंकर सिंह, और सुशांत सिंह शामिल है। चार महासचिव के रूप में नीरज सिंह, बिल्टू चटर्जी, शंकर कुमार और अविनाश सिंह को शामिल किया गया है, इसके साथ चार सचिव पद, एक कोषाध्यक्ष, एक सोशल मीडिया प्रभारी के पद पर भी पदाधिकारियों का चयन किया गया है, इसके अलावा सात कार्यकारिणी सदस्य को भी महानगर कमेटी में स्थान दिया गया है, इंटक प्रदेश महासचिव महेंद्र मिश्रा ने नवगठित कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि, इंटक की कमेटी मजदूरों की आवाज बन कर उन्हें उचित हक दिलाने का काम करें.इस कार्यक्रम का नेतृत्व इंटक जिला अध्यक्ष केपी तिवारी, इंटक के जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राणा सिंह, युथ इंटक के महासचिव शैलेश गुप्ता,गम्हरिया प्रखंड कांग्रेस कमिटी के महासचिव सत्य प्रकाश राय एवं युथ इंटक सचिव सुशील सिंह उपस्थित थे

 

Related Post