Breaking
Thu. Aug 14th, 2025

केचकी- अवसाने पर बने नए पुल को लेकर लापरवाही

*केचकी- अवसाने पर बने नए पुल को लेकर लापरवाही*

पलामू जिला और लातेहार जिला को जोड़ने वाला अवसाने और केचकी के बीच कोयल नदी पर बना पुल ठेकेदार और पदाधिकारी की लपरवाही के कारण पुल तैयार होने के बावजूद भी यहां के आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ठेकेदार पुल तैयार होने के बाद यहां से अपना सारा कार्य व्यवस्था कहीं और ले जाने के कारण यहां का कार्य अधूरा पड़ा है प्रशासन से आग्रह है कि ठेकेदार पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए अधूरे काम को जल्द से जल्द पूरा कराने की कृपा करें नदी का जलस्तर दिन प्रतिदिन बढ़ने लगा है दो जिलों के आम जनता को कई वर्षों से अधूरे पुल के कारण कठिनाइयों का काफी सामना करना पड़ रहा है सभी से निवेदन है कि जितना जल्दी हो सके इस पुल के ऊपर आवागमन प्रारंभ किया जाए

*निवेदक:- समस्त पलामू एवं लातेहार की आम जनता*संवाददाता अक्षय कुमार पलामू

Related Post