Breaking
Sat. Apr 5th, 2025

मारवाड़ी को किसी के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं–अनिल मोदी।

Anil Modi

जमशेदपुर–30 जनवरी।अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरॉव द्वारा मारवाड़ियों एवं बिहारियों के संदर्भ में दिए गए आपत्तिजनक बयान की निंदा की है।उन्होनें कहा कि भारत एक गणतंत्र देश है।और हर एक भारतीय को देश के किसी भी हिस्से में रहने की आज़ादी है।उन्होंने कहा कि यहां मारवाड़ी झारखंड अलग होने के बाद नहीं आये बल्कि सदियों से यहीं रहते है।कई लोग तो कई पीढ़ियों से झारखंड में ही निवास कर रहें है।मारवाड़ियों नें झारखंड की धरती को तन मन धन से सींचा है।एक झारखंड वासी होनें के नाते हर कर्तव्य का निर्वहन मारवाड़ियों नें किया है।दुमका के सुदूर गावों से लेकर जमशेदपुर के शहरी क्षेत्रों तक हर चप्पे पर मारवाड़ियों की समाज सेवा के निशान है।उन्होनें कहा कि मारवाड़ी समाज को किसी के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है।उन्होनें कहा कि मंत्री जी के इस बयान से समाज के लोगों को मानसिक आघात पहुंचा है।उन्होंने कहा कि मंत्री को अविलंब अपनें बयान पर समाज से माफी मांगनी चहिये।वरना ऐसे गैर जिम्मेदार नेताओं को उनकी औकात बतानें की कूवत भी मारवाड़ी समाज में है।

Related Post