जमशेदपुर (बिस्टुपुर) राम मंदिर परिसर पल्स पोलियो अभियान के तहत आज आई एच एम ओ पूर्वी सिंहभूम, जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश ने पोलियो बूथ पर जाकर बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई ! उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की दवा पिलाने की अपील की है !