Sat. Jul 27th, 2024

जुआडियो के सामने सिस्टम लाचार

दुमका प्रियव्रत झा

कैंसर जैसे घातक रोगों की तरह जुआ और लॉटरी समाज के लिए अभिशाप बना हुआ है। इस गंभीर सामाजिक बुराई के प्रकोप से जरमुंडी थाना क्षेत्र भी अछूता नहीं है। जुआ और लॉटरी का मकड़जाल संपूर्ण थाना क्षेत्र में फैला हुआ है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को जरमुंडी पुलिस ने बैगनथारा के पास जुआ अड्डा पर छापेमारी को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान सभी जुआरी अपनी बाइक छोड़कर भाग गए। जुआरियों के हाथ नहीं आने से वहां मौजूद सभी आठ मोटरसाइकिल को अपने साथ थाने ले आई। लेकिन जुआरियों पर कार्रवाई के बजाय तमाम बाइकों को रात के अंधेरे में आजाद कर दिया जाता है। बताते चलें कि इन दिनों जरमुंडी बासुकीनाथ बैगन थारा नोनीहाट आदि स्थानों पर जमकर जुआ खेला जा रहा है। सूत्रों की माने तो जुआ माफिया अपने कारोबार को संचालित करने के लिए लाखों का चढ़ावा भेट कर इस धंधे को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। जुआ और लॉटरी के बढ़ते चलन से कई परिवारों की जिंदगी तबाह हो गई है। यहां तक कि युवा पीढ़ी भी इस के दलदल में फंसती जा रही है।

Related Post