जमशेदपुर: झारखंड एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी (AOPN) द्वारा IAP-जमशेदपुर शाखा के सहयोग से चतुर्थ पूर्वी क्षेत्रीय न्यूरोपेडिकॉन, प्रथम झारखंड न्यूरोपेडिकॉन और IAP जमशेदपुर की मध्यावधि सीएमई का किया गया आयोजन
इस तीन दिवसीय सम्मेलन में देशभर के नामचीन बाल रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजिस्ट, शिक्षाविद् और स्वास्थ्य पेशेवरों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन में सभी संबंधित विशेषज्ञों ने इस ज्ञानवर्धक आयोजन में भाग लिया.
सम्मेलन में बाल चिकित्सा तंत्रिका विज्ञान से जुड़े नवीनतम शोध, स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन, जागरूकता और नवाचार पर आधारित प्रस्तुतियाँ, कार्यशालाएं, पैनल चर्चाएं और संवाद सत्र आयोजित किए गए इस आयोजन का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना है।
AOPN और IAP जमशेदपुर की इस संयुक्त पहल से न केवल राज्य में चिकित्सा सेवाओं को नई दिशा मिलेगी, बल्कि यह बाल स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। आयोजक इसे चिकित्सा पेशेवरों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच मान रहे हैं, जहां वे ज्ञान साझा कर सकेंगे और बाल चिकित्सा में हो रहे नवीनतम विकास से अवगत हो सकेंगे।

