जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन और मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में महारक्तदान शिविर लगाया गया।
शनिवार को सिंहभूम चैंबर के पूर्व अध्यक्ष व अशोक भालोटिया की स्मृति में को-ऑपरेटिव कॉलेज में सुबह से ही रक्तदान करने वालों की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान कुल 504 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने बताया कि रक्तदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भेंट स्वरूप हेलमेट दिया गया है। रक्तदाता दूसरों की मदद कर रहे हैं, ऐसे में संस्था भी सभी रक्तवीरों को हेलमेट प्रदान कर रही है। इसका उद्देश्य सड़क हादसे से जान बचाने के लिए हेलमेट पहनने का संदेश देना है।
उन्होंने युवाओं से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की अपील की। शिविर को सफल बनाने में अजय भालोटिया, अभिषेक भालोटिया, दिलीप गोयल, संतोष अग्रवाल, सज्जन नरेड़ी, विजय आनंद मुनका, विशाल पडिया, गुंजन यादव, दिनेश कुमार, अरुण गुप्ता, आलोक चौधरी, निर्मल काबरा, विश्वनाथ माहेश्वरी, नरेश मोदी, मंटू अग्रवाल, अजय भालोटिया, विकास शर्मा, हेमंत अग्रवाल हर्ष, अनूप शर्मा, मयूर संघी, समेत अन्य उपस्थित थे।