जमशेदपुर: साकची तिवारी बिल्डिंग में स्थित आस्था एजुकेशन कंसलटेंसी ने रविवार को अपनी 10वीं वर्षगांठ मनायी।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक मनोज कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ केक काटकर इस 10वीं वर्षगांठ पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस संस्था को 2015 से चलाया जा रहा है। इस संस्थान द्वारा मेडिकल, बीडीएस, इंजीनियरिंग एवं एमबीए के क्षेत्र में पूरे देश के निजी कॉलेजों में छात्रों का नामांकन करवाने के साथ एससी, एसटी, ओबीसी छात्रों को स्कॉलरशिप भी दिलवाया जाता है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष लगभग 150 छात्रों का नामांकन संस्थान के मार्गदर्शन में हो रहा है। इस अवसर पर संस्थान की सह निदेशक शिल्पा देवी, सुपर सीनियर काउंसलर कनक श्रीवास्तव व मार्केटिंग हेड अमित कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।