Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

मनोहरपुर के आरटीसी स्कूल में 9वीं के छात्र की संदिग्ध आत्महत्या, हॉस्टल में मिला शव

स्कूल परिसर में मचा कोहराम, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया

मनोहरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित मनोहरपुर के प्रतिष्ठित आरटीसी स्कूल के अनुसूचित जाति छात्रावास में शनिवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र सौरभ का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला। आनंदपुर निवासी सौरभ स्कूल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। बताया गया कि वह शाम को ट्यूशन के बाद अकेला हॉस्टल लौटा, जबकि अन्य छात्र खेलने चले गए थे। देर शाम सहपाठी संतोष नाग जब कमरे में लौटा, तो दरवाज़ा अंदर से बंद था। खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो दरार से झांकने पर सौरभ का शव पंखे से लटका दिखा। दरवाज़ा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही डीएसपी जयदीप लकड़ा और थाना प्रभारी अमित खाखा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को ज़ब्त कर जांच शुरू कर दी है। परिवार ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

Related Post

You Missed