अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर महिला पतंजलि शाखा की ओर से कोर्ट कंपाउंड के नजदीक प्रातः 5:00 बजे योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित इस कार्यक्रम में सभी उपस्थित गण्यमान्य योगी साधक भाई बहनों ने 32 प्रकार के योग आसनों का एक साथ अभ्यास किया। जिसमें मुख्य4 अतिथि राज्य कार्यकारिणी सदस्य मनोरमा दीदी के द्वारा दीप प्रज्वल किया गया। फूल माला के साथ अतिथि का स्वागत करते हुए विधिवत तिलक लगाकर योग अभ्यास के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
इसी क्रम में मुख्य अतिथि एवं योग प्रशिक्षक द्वारा स्वस्थ सुखी और सानंद जीवन के लिए योग के महत्व पर भी चर्चा की गई और अपनी दिनचर्या में नियमित रूप से शामिल करने का आग्रह किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में महिला जिला प्रभारी सुभद्रा कुमारी, महामंत्री इंदु चौबे, संगठन मंत्री रेखा बरनवाल, योग शिक्षक कीर्तिलता, कुन्दन साह, सोशल मीडिया प्रभारी रुचिसा भगत, प्रखंड प्रभारी रेखा भगत , रचना कुमारी सुमन कुमारी रेशमी कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।