जमशेदपुर: गोविंद विद्यालय, तामुलिया के प्रांगण में गुरुवार को 25वाँ सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन समारोहपूर्वक संपन्न हुआ. जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से बालकों की 11 टीम एवं बालिकाओं की 09 टीमों ने इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। यह कार्यक्रम जमशेदपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन एवं सरायकेला बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में संपादित किया जा रहा है जिसमें बालकों की 11 टीम एवं बालिकाओं की 09 टीमों ने इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक श्री सरयू राय उपस्थित रहे जिनके कर कमलों द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया एवं आरम्भ में तिलक चंदन और पुष्प गुच्छ द्वारा गोविंद विद्यालय के छात्राओं ने उनका अभिनंदन किया साथ ही एक मनमोहन स्वागत गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी।
साथ ही समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में गोविंद विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. ब्रह्मदत्त शर्मा, हरभजन सिंह अध्यक्ष झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन, प्रदीप मुखर्जी, कोषाध्यक्ष झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन, कृष्णा मोदक (प्राचार्य, गोविंद विद्यालय), राजेश शर्मा, जन संपर्क पदाधिकारी, मुख्तार आलम, सचिव ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट, नवीन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष, सरायकेला बास्केटबॉल एसोसिएशन आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

