Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

छठ घाट में नहाने गए तीन दोस्तों में एक लापता, दो की बची जान; सूरज मिश्रा की तलाश जारी

आदित्यपुर।सरायकेला-खरसावां जिला स्थित आरआईटी थाना क्षेत्र के लंका टोला स्थित खरकई नदी के छठ घाट पर मंगलवार की शाम नहाने गए तीन दोस्तों में से एक युवक के डूबने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। डूबने वाले युवक की पहचान सूरज मिश्रा (पिता- सुनील मिश्रा, निवासी- सहरसा) के रूप में हुई है, जो सेंट मेरिज हिंदी विद्यालय में दसवीं कक्षा का छात्र था।

मंगलवार शाम लगभग 4 बजे सूरज अपने दो दोस्तों ऋषभ राज उर्फ बिट्टू और आयुष उर्फ सूर्यभान सिंह के साथ नहाने गया था। नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इस दौरान आयुष किसी तरह से बाहर निकलने में सफल रहा, जबकि ऋषभ को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। ऋषभ की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Related Post