चाईबासा।पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगां के नकटी पंचायत अंतर्गत कंसारा गांव के बुरूसाई टोला में सोमवार सुबह हुई वज्रपात की घटना में 7 मवेशियों की मौत हो गई। घटना से किसानों में भारी चिंता का माहौल है।
सोमवार सुबह करीब 7 बजे तेज बारिश के साथ अचानक वज्रपात हुआ, जिसमें 7 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृत मवेशी पांडू गागराई, ठाकुर गागराई, गोंडो गागराई और चंपाई चांपिया के एक-एक तथा चंपाई गागराई के तीन मवेशी शामिल हैं। घटना की सूचना पाकर मुखिया मिथुन गागराई, झामुमो प्रखंड सचिव सुनील लागुरी और झारखंड आंदोलनकारी श्याम गागराई मौके पर पहुंचे और पीड़ित किसानों से मुलाकात कर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
किसानों ने कहा कि वे पहले से ही आर्थिक तंगी में हैं और मवेशियों की मौत से उनकी खेती प्रभावित हो सकती है, क्योंकि खेती का समय नजदीक है। मुखिया मिथुन गागराई ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही मुआवजे के लिए विभागीय पहल की जाएगी। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित थे।

