कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जमशेदपुर में दो दिनों तक चलनेबाला समर कैंप का उद्घाटन संकुल साधन सेवी संजय कुमार ने किया जिसमें संकुल साधन सेवी शंकर गोप कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के वार्डन रीना कुमारी लेखापाल जयंत दास ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया । दो दिवसीय समर कैंप में बच्चों ने खूब मस्ती करेंगे। समर कैंप में बच्चों द्वारा तरह-तरह की गतिविधियां की गई। जिसमें क्राफ्ट, ड्राइंग, पूल एक्टिविटी, कुकिंग विदआउट फायर, बोड़ा रेस, चम्मच रेस, बाल रेस, बिस्किट रेस, कौन रेस डेैट बोर्ड ,तरह-तरह के खेल, नृत्य आदि शामिल है। दूसरे दिन छात्रों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधगे। इसमें छात्रों ने भरत नाट्यम, बंगला लोक नृत्य, आल इज वेल डांस, रैंप वॉक विद पैरंट्स आदि प्रस्तुत करेगे। विद्यालय वार्डन रीना कुमारी ने कहा विद्यालय के द्वारा समर कैंप का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।
संकुल साधन सेवी संजय कुमार ने कहा जिसमें छात्रों को मनोरंजन के साथ तरह-तरह के कौशल व नवाचार सीखने को मिलता है। आत्मनिर्भरता सृजनशीलता नवाचार के प्रति उत्साह सीखने को मिलता है। इस कार्यक्रम को सहयोग करने के लिए आशा रानी महतो ,सुशांति मुड़िया, सुमित मुर्मू, राधिका गागराइ, अनामिका कुमारी दिलीप महतो, सुष्मिता महतो, देवकी कुजूर, सतनाम सिंह , सोमा बोस, प्रियंका, तरन्नुम, ठाकुरदास माडी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में समर कैंप का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

