आशुतोष तिवारी और राहुल तिवारी की ओर से जमशेदपुर मरीन ड्राइव रामनगर, उलियान छेत्र में बगीचा रसोई के ग्राउंड में इसका उद्घाटन हुआ.
यह चर्चित विवाह आयोजन कंपनी ओम साईं इवेंट्स के नए कार्यालय का उद्घाटन जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने फीता काट कर किया यह आर/एस तिवारी एंड एसोसिएट्स की एक शाखा है, जिसे पिछले 15 वर्षों से झारखंड, बिहार और उड़ीसा जैसे राज्यों में शानदार आयोजनों के लिए जाना जाता है. और साथ ही साथ यहां एआर कंस्ट्रक्शन का एक नया उपक्रम भी शुरू किया जा रहा है, जहाँ डोबो, सोनारी क्षेत्र जैसी जगहों पर फ्लैट किराए पर देने, प्रोजेक्ट बनाने जैसे सभी काम किए जाएँगे.
ओम साई इवेंट्स कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत इवेंट जैसे सभी इवेंट को कवर करता है, यह जमशेदपुर शहर की एक इवेंट प्लानिंग कंपनी है जो आज पूरे राज्य में अपने बेहतरीन और सटीक काम के लिए मशहूर है। यह JUSCO, TAΤΑ STEEL और अन्य बड़े कॉर्पोरेट कंपनियों के साथ काम करते हैं.
ओम साईं इवेंट में इवेंट प्लानिंग, कैटरिंग, फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी, स्टाइलिंग और ग्रूमिंग, सजावट, डीजे और मनोरंजन, आतिथ्य और अतिथि सहायता, बैंड बारात आदि जैसे विभिन्न कार्य आयोजित किए जाते हैं.

