जमशेदपुर: गर्मियों की तपती दोपहरी में जब आमजन को राहत की सबसे अधिक आवश्यकता होती है, ऐसे समय में राष्ट्रीय जनता संघ (RJS) ने एक सराहनीय पहल करते हुए स्थानीय लोगों के लिए शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह सेवा कार्य पुराना सीतारामडेरा शिव मंदिर लाइन में आयोजित किया गया, जहां राहगीरों, दुकानदारों, ऑटो रिक्शा चालकों और बच्चों को ठंडा शरबत पिलाकर गर्मी से राहत पहुंचाई गई। कार्यक्रम की अगुवाई संघ के संस्थापक श्री शंकर जोशी ने की। उन्होंने बताया कि, हर साल गर्मी के मौसम में संघ द्वारा सेवा कार्य किए जाते हैं.
इस वर्ष तापमान असामान्य रूप से बढ़ गया है, जिससे आम लोगों को विशेष कष्ट हो रहा है. ऐसे में यह हमारा सामाजिक कर्तव्य बनता है कि हम अपने स्तर पर कुछ राहत पहुंचाया