Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

मारवाड़ी युवा में टाटानगर अचीवर्स शाखा ने मनाया मजदूर दिवस*

आज *मजदूर दिवस* के अवसर पर *मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा* द्वारा *बिष्टुपुर जी टाउन ग्राउंड* में मजदूरों के बीच *टिफिन बॉक्स* वितरण कर मजदूर दिवस मनाया गया। इस आयोजन का उद्देश्य उन मजदूरों की कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए आभार व्यक्त करना था।

इस अवसर पर *शाखा अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल* ने कहा, इस मजदूर दिवस पर हम समाज और अर्थव्यवस्था में उनके योगदान के महत्व को समझते हैं। हम उनके जीवन को थोड़ा और सहज बनाने के लिए कुछ करना चाहते थे। टिफिन बॉक्स वितरित करना इस दिशा में एक छोटा सा कदम है, पर हमें उम्मीद है कि यह उनके लिए उपयोगी और प्रेरणादायक होगा।”

कार्यक्रम का मजदूरों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और इस विचारशील पहल के लिए *मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा* का आभार प्रकट किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में *शाखा अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल*, *कोषाध्यक्ष*, *मनीष अग्रवाल*, संस्थापक अध्यक्ष *श्री सुगम सरायवाला*, पूर्व अध्यक्ष *श्री रवि कुमार गुप्ता*, संयोजक *उत्कर्ष अग्रवाल*, *शिव चौधरी*, *अनुज सरायवाला*, *गौरव अग्रवाल*, *आनंद अग्रवाल*, *नेहा अग्रवाल* *आलोक केडिया* एवं *उमंग अग्रवाल* की उपस्थिति एवं सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ|

Related Post