Breaking
Thu. Nov 13th, 2025

हेलमेट चेकिंग बनी हादसों की वजह, ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से महिला घायल

जमशेदपुर।शहर में ट्रैफिक पुलिस की ओर से की जा रही हेलमेट चेकिंग अब आम लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। ताजा मामला बिरसानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुआं मैदान हनुमान मंदिर चौक का है, जहां अचानक चेकिंग के दौरान एक महिला अपनी बेटी के साथ दोपहिया वाहन से गिर पड़ी और घायल हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला बारीडीह की ओर जा रही थी, तभी ट्रैफिक पुलिसकर्मी अचानक सड़क पर सामने आ गया। अनियंत्रित होकर महिला अपनी बेटी के साथ गिर गई और उसे गंभीर चोटें आईं। घायल महिला को इलाज के लिए तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पकड़ लिया और जमकर हंगामा किया। लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि वे पुलिसकर्मी की पिटाई करने को आतुर हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अन्य पुलिसकर्मी घायल को अस्पताल ले जाने का बहाना बनाकर वहां से निकल भागे।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के नाम पर सड़क किनारे छिपकर खड़ी रहती है और अचानक वाहन चालकों के सामने आ जाती है, जिससे हादसे की आशंका बढ़ जाती है। लोगों ने इस तरह की कार्रवाई को पूरी तरह से अनुचित बताया और प्रशासन से मांग की कि इस तरह के खतरनाक चेकिंग अभियान पर तत्काल रोक लगाई जाए।

Related Post