Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

एससीसीआई और वाईआई जमशेदपुर ने पारिवारिक व्यवसायों की वृद्धि और परिवर्तन पर आयोजित किया प्रभावशाली संवाद*

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SCCI)* ने *वाईआई जमशेदपुर* के एंटरप्रेन्योरशिप वर्टिकल और *क्लाइंट एसोसिएट्स* को नॉलेज पार्टनर के रूप में जोड़कर *”स्केलिंग लिगेसीज: पारिवारिक व्यवसायों में बदलाव की चुनौतियाँ और वृद्धि के अवसर”* विषय पर एक महत्वपूर्ण सत्र का आयोजन किया। यह कार्यक्रम *एससीसीआई भवन* में आयोजित हुआ और इसमें 70 से अधिक उद्यमियों, व्यवसायियों और पेशेवरों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

*की नॉलेज सेशंस:*

💡 *प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट*

क्लाइंट एसोसिएट्स के वेल्थ डायरेक्टर *विशाल बजाज* ने *”पीढ़ियों के लिए संपत्ति निर्माण की रणनीतियाँ”* विषय पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि पारिवारिक व्यवसायों को अपने पारंपरिक संसाधनों से आगे बढ़कर विविध और दीर्घकालिक वित्तीय नियोजन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जिससे उनकी संपत्ति को सुरक्षित और विकसित किया जा सके।

💡 *एस्टेट और सक्सेशन प्लानिंग*

ख्याति प्राप्त कानूनी विशेषज्ञ और खैतान एंड कंपनी की पार्टनर **दिवि दत्ता** ने *”पीढ़ियों तक विरासत संरक्षित रखने के उपाय”* विषय पर जानकारी दी। उन्होंने कानूनी ढांचे, स्वामित्व संरचना, विवाद समाधान और उत्तराधिकार नियोजन की अहमियत को रेखांकित किया। खासतौर पर छोटे शहरों में उत्तराधिकार योजनाओं की अनदेखी व्यवसायों में संघर्ष का कारण बन सकती है।

💡 *वे अराउंड विथ CA*

चार्टर्ड अकाउंटेंट *अंकुर भंडारी* ने *”व्यवसाय वृद्धि के लिए कानूनी ढांचे और कर बचत की रणनीतियाँ”* विषय पर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि होल्डिंग कंपनियों और कर प्रबंधन जैसी योजनाओं के माध्यम से पारिवारिक व्यवसाय कैसे अपने विस्तार और परिवर्तन को सुगम बना सकते हैं।

*की टेकवेज़ एंड इंपैक्ट:*

✅ *रियल-वर्ल्ड लर्निंग* – सभी विशेषज्ञों ने जटिल विषयों को सरल और व्यावहारिक रूप में प्रस्तुत किया, जिससे प्रतिभागियों को कानूनी, वित्तीय और व्यवसायिक योजना की स्पष्ट समझ मिली।

✅ *ब्रिजिंग नॉलेज गैप्स* – इस सत्र ने उन पारिवारिक व्यवसायों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जो अब तक केवल अनुभव और पारंपरिक प्रथाओं के आधार पर चलते रहे हैं।

✅ *एम्पावरिंग फ़ैमिली बिजनेसेस* – यह सत्र सिर्फ संपत्ति संरक्षण तक सीमित नहीं था, बल्कि व्यवसायों को दीर्घकालिक रूप से बढ़ाने और अगली पीढ़ी को सुचारू रूप से जिम्मेदारी सौंपने के लिए आवश्यक रणनीतियों पर केंद्रित था।

✅ *हाई इंगेजमेंट एंड इंटरेस्ट* – सत्र के बाद हुई पैनल चर्चा में प्रतिभागियों ने नेतृत्व परिवर्तन, वित्तीय पारदर्शिता और पारिवारिक व्यवसायों में संघर्ष समाधान जैसे ज्वलंत मुद्दों पर खुलकर चर्चा की।

*ए स्टेप टुवर्ड्स स्ट्रिंगर, सस्टेनेबल बिजनेसेस*

यह आयोजन *वाईआई जमशेदपुर* और *एससीसीआई* की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत वे जमशेदपुर के पारिवारिक व्यवसायों को ज्ञान, रणनीतियों और विशेषज्ञ सलाह से सशक्त बना रहे हैं।

*एससीसीआई और वाईआई जमशेदपुर* भविष्य में भी ऐसे सार्थक मंच उपलब्ध कराते रहेंगे, जिससे स्थानीय व्यवसायी एकजुट होकर सीख सकें, सहयोग कर सकें और अपने कारोबार को दीर्घकालिक सफलता की ओर ले जा सकें।

इस कार्यक्रम में एससीसीआई के प्रेसिडेंट विजय आनंद मूनका, जनरल सेक्रेटरी मानव केडिया, YI जमशेदपुर के चेयरमैन कौशिक मोदी, को-चेयर श्रुति झुनझुनावाला, चैम्बर उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव श्री भरत मकानी, श्री अंशुल रिंगासिया, विनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष सीए अनिल अग्रवाल, चैम्बर एंड YI जमशेदपुर के सदस्यगण, बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Post