Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

*उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में डीसीसी एवं डीएलआरसी की बैठक आयोजित*

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से संबधित सभी क्लेम सेटलमेंट को 15 दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश*

*दुमका*

*ब्यूरो रिपोर्ट*

आज बुधवार को दुमका समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु डोडे की अध्यक्षता में डीसीसी एवं डीएलआरसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की तृतीय त्रैमासांत दिसम्बर 2024 में दुमका जिले के बैंको की प्रगति पर समीक्षा की गई । जिसमे उपायुक्त ने दुमका जिले का वार्षिक ऋण योजना लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने हेतु निर्देशित किया, जिले के सीडी रेश्यो को 37.74% से बढ़ाकर 40% तक लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया साथ ही पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई बैंक तथा झारखंड स्टेट को-ओपरेटिव बैंक के सीडी रेश्यो मे निराशाजनक प्रदर्शन पर छोभप्रकट करते हुए कहा कि आप सभी यथाशीग्र इसे मानक के अनुसार पूर्ण करे। उपायुक्त ने आगे चर्चा के दौरान सभी बैंको के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से संबधित सभी क्लेम सेटलमेंट को 15 दिनों के अंदर पूर्ण करना सुनिशित करें अन्यथा उन बैंकों के शाखा प्रबन्धकों पर विभागीय कारवाई की जाएगी। जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक दुमका को निर्देशित किया की आर सेटी दुमका से प्रशिक्षण प्राप्त सभी प्रशिक्षणार्थियों को ससमय ऋण उपलब्ध करना सुनिशित करें एवं सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत पीएमईजीपी, पीएमएफ़एमई, पीएमएसवीएनिधि एवं एसएचजी लिंकेज शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना सुनिशित करें ।

इस बैठक में भारतीय रिजर्ब बैंक से नितिन गौरव, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक चन्द्रशेखर पटेल, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड, डीपीएम जेएसएलपीएस, सभी बैंकों के जिला समन्वयक तथा जेएसएलपीएस से सभी बीपीएम उपस्थित रहें ।

Related Post