Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

पत्नी ने नशे की हालत में पति की दावली से की हत्या, गिरफ्तार

जमशेदपुर : पटमदा थाना क्षेत्र के जोड़सा पंचायत अंतर्गत घोड़ाबांधा गांव में बुधवार की रात शराब के नशे में हुए विवाद के बाद एक महिला ने अपने पति की दावली से काटकर हत्या कर दी। मृतक किसान सिंह (48) अपने घर में सो रहे थे, जब उनकी पत्नी लक्ष्मी सिंह (40) ने इस वारदात को अंजाम दिया।

घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, लक्ष्मी सिंह शराब के नशे में थी और किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान लक्ष्मी सिंह ने दावली उठाकर पति पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार को पटमदा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इस संबंध में मृतक के पुत्र तपन सिंह के लिखित आवेदन पर पटमदा थाना में आरोपी लक्ष्मी सिंह के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में तपन ने बताया कि उसके पिता खाना खाने के बाद सो रहे थे, तभी उसकी मां ने शराब के नशे में उन पर हमला कर दिया।

पटमदा पुलिस ने शुक्रवार को हत्या का मामला दर्ज करने के बाद शनिवार को आरोपी पत्नी लक्ष्मी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

Related Post