जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार की शाम स्वराज गगराई को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में युवक के पास से एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया।
“एक निजी बार में हवाई फायरिंग करके दहशत फैला दी थी।”
गिरफ्तार युवक की पहचान स्वराज गगराई के रूप में हुई है।वह पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है।डिमना चौक के पास स्थित एक निजी बार के पास स्वराज गगराई खड़ा था,तभी पुलिस ने उससे पूछताछ की उसने अपने कमर में पिस्टल रखा था।
पुलिस द्वारा गोपनीय रखी गई है, लेकिन उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके पास हथियार कैसे पहुंचा और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाना था।
साइबर और जमीन के धंधे में शामिल है स्वराज गगराई!
सूत्रों के मुताबिक, स्वराज गगराई साइबर अपराध में सक्रिय रूप से शामिल है। वह एप्लिकेशन डाउनलोड कराने के नाम पर लोगों को ठगता है। इसके अलावा, वह मानगो और डिमना रोड के इलाकों में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए जमीन की खरीद-बिक्री का भी काम करता है।
फिलहाल, पुलिस ने उसे एमजीएम थाना में हिरासत में रखा है और पूछताछ जारी है।