Breaking
Thu. Mar 27th, 2025

बागबेड़ा में चोरों ने गहनों और नकदी पर किया हाथ साफ, जाते-जाते की शर्मनाक हरकत

जमशेदपुर। बागबेड़ा थाना अंतर्गत रानीडीह निवासी लुदाई मार्डी के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोर मुख्य गेट की कुंडी काटकर घर में घुसे और अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के गहने और 10,000 रुपये नकद ले उड़े। इस चोरी में लुदाई मार्डी को करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

 

लुदाई मार्डी ने बताया कि गुरुवार सुबह जब वह ड्यूटी के लिए उठीं तो उन्होंने घर का मेन गेट टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली थी, सामान बिखरा पड़ा था, और चोरों ने टीवी भी ले जाने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि घटना के समय उनकी बेटी राजनगर गई हुई थी, जबकि वह खुद दूसरे कमरे में सो रही थीं, इसलिए उन्हें चोरी का आभास नहीं हुआ।

 

इस चोरी के अलावा एक और अजीब घटना सामने आई, जिससे लोगों में गुस्सा और हैरानी दोनों है। चोरों ने जाते-जाते घर के अंदर और बाहर शौच कर दिया, जिससे आसपास के लोगों को भी परेशानी हुई।

 

घटना की सूचना मिलने पर बागबेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

Related Post