सरदार–भारतीय जीवन बीमा निगम के सेवा निवृत्त कुर्मी।
जमशेदपुर /पोटका
भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत कर्मी जन्मे जय सरदार भारतीय जीवन बीमा निगम में 36 वर्ष सेवा देने के पश्चात सेवा निवृत्ति होने पर इटागढ़ पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने जन्मेजय सरदार को विदाई दी। जिसके दौरान मुखिया संध्या रानी सरदार के नेतृत्व में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा विदाई समारोह में उनको उपहार भेंट कर, उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की मंगल कामना की गई। भारतीय जीवन बीमा निगम से सेवानिवृत्त कर्मी जन्मे जय सरदार ने कहा कि अब समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय होकर जरूरतमंद लोगों को सेवा करेंगे। मौके पर पूर्व मुखिया जेएलकेएम के रविंद्र सरदार टाइगर, वार्ड सदस्य दिलीप गोप, समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल रहे।