Breaking
Fri. Mar 28th, 2025

मुस्लिम भाजपा समर्थकों पर हमले का आरोप, बाबूलाल मरांडी ने जेएमएम समर्थकों को ठहराया जिम्मेदार

रांची।झारखंड में विधानसभा चुनाव के बाद हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जेएमएम समर्थकों द्वारा भाजपा समर्थकों को निशाना बनाया जा रहा है।

 

बाबूलाल ने कहा, “ग्राम मोहम्मदपुर में इमाम मिर्जा को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उन्होंने भाजपा को वोट दिया। चुनाव परिणाम आते ही कथित जेएमएम समर्थकों के गुंडे भाजपा समर्थकों को धमका रहे हैं और हिंसा कर रहे हैं।”

 

जेएमएम समर्थकों पर गंभीर आरोप

मरांडी ने दावा किया कि जेएमएम समर्थक खुद को मुख्यमंत्री और पुलिस का समर्थन प्राप्त होने का हवाला देकर धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “ये लोग कह रहे हैं कि उनके पास मुख्यमंत्री से लेकर थाना प्रभारी तक का समर्थन है, इसलिए उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”

 

भाजपा ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग की है और पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। हालांकि, जेएमएम की ओर से इन आरोपों पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Related Post