Wed. Sep 11th, 2024

झारखंड में बिहारी समाज का विरोध !

रांची-:झारखंड में बिहारी समाज का गुस्सा तब फूट पड़ा जब मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने बिहारी लोगों को “घुसपैठ” कहा। इस विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ बिहारी समाज ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की और अन्य बिहारी जनप्रतिनिधियों का पुतला दहन कि

बिहार से अलग हुए राज्य झारखंड में, यहां के जन्मे लोगों को “बाहरी” कहना एक सामान्य बात बन गई है। आए दिन कोई न कोई नेता बाहरी को भगाने का नारा देते रहते हैं। लेकिन विधायक नेहा तिर्की के बयान ने बिहारी समाज का गुस्सा बढ़ा दिया है।

बिहारी समाज ने इस नीच राजनीति का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य बिहारी जनप्रतिनिधियों का पुतला दहन किया। सागर तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड में रह रहे बिहारी समाज के लोग यहां जन्मे हैं और उन्हें बाहरी कहना गलत है।

सागर तिवारी ने स्पष्ट किया कि अगर नेताओं ने माफी नहीं मांगी, तो आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में जाति की राजनीति हावी है और विकास के नाम पर केवल बाहरी-भीतरी मुद्दों पर ध्यान दिया जा रहा है।

तिवारी ने कहा कि झारखंड सभी का है और इसे एकजुट होकर देश का एक मजबूत राज्य बनाने का प्रयास करना चाहिए। अगर नेताओं से झारखंड का विकास नहीं होता है, तो उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए।

Related Post