Wed. Sep 11th, 2024

अष्टधातु की श्री हनुमान जी की मूर्ति चोरी: 5 अभियुक्त गिरफ्तार !

साहिबगंज:- ठाकुरबाड़ी मंदिर, सोतीचौकी, खूँटहरी से अष्टधातु से बनी श्री हनुमान जी की मूर्ति चोरी करने वाले 5 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटना तब सामने आई जब चोरों ने मूर्ति को मोटरसाइकिल पर लादकर भागने की कोशिश की। स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन अभियुक्तों को पकड़ लिया।

सूचना मिलने पर वरीय पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद, ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने मोटरसाइकिल का पीछा किया और दो अभियुक्तों को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया। इन अभियुक्तों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम और पते बताए:

 

1. **समर अली** (उम्र-29 वर्ष), पिता-स्व० अख्तर अली, एल०सी० रोड, दुसाध मोहल्ला, थाना नगर, साहेबगंज

2. **सौरभ कुमार उर्फ गोलू** (उम्र-19 वर्ष), पिता-सोनु मंडल, पठनपुरा, काली स्थान, थाना कहलगांव, जिला भागलपुर (बिहार)

अन्य गिरफ्तार अभियुक्त

भागने में सफल हुए एक अन्य अभियुक्त को बाद में गिरफ्तार किया गया, जिसका नाम **बल्ली कुमार मंडल उर्फ बल्ली** (उम्र-19 वर्ष), पिता-सत्यनारायण मंडल, पठनपुरा, काली स्थान, थाना कहलगांव, जिला भागलपुर (बिहार) है। उनके निशानदेही पर दो अन्य अभियुक्तों को भी पकड़ा गया:

 

4. **भुपेन्द्र ठाकुर उर्फ भुप नारायण ठाकुर** (उम्र-28 वर्ष), पिता-दिलीप ठाकुर, सोतीचौकी, खुटहरी, थाना जिरवाबाड़ी, साहेबगंज

5. **रणवीर ठाकुर** (उम्र-24 वर्ष), पिता-उमेश ठाकुर, सोतीचौकी, खुटहरी, थाना जिरवाबाड़ी, साहेबगंज

 

बरामद सामान

1. अष्टधातु से बनी श्री हनुमान जी की मूर्ति

2. घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल:

– JH18L-0275 (बजाज पल्सर)

– JH18F-5315 (ग्लेमर)

इस सफल ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मियों की टीम में शामिल थे:

– पु०नि० राजीव रंजन, नगर प्रभाग

– पु०नि० अमित कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी नगर

– पु०अ०नि० अनिश कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी जिरवाबाड़ी

– पु०अ०नि० दीपक क्रिएसन, जिरवाबाड़ी

– पु०अ०नि० बंटी यादव, जिरवाबाड़ी

– स०अ०नि० सरफुद्दीन खाँ, जिरवाबाड़ी

– जिरवाबाड़ी थाना सशस्त्र बल

पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और आगे की जांच जारी है। स्थानीय समुदाय ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

Related Post