Wed. Sep 11th, 2024

पत्नी ने पति को किया आग के हवाले, जेवरात और नकदी लेकर फरार !

रांची -:रातू थाना क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी नवासोसो चटकपुर में एक महिला ने अपने पति को घर में बंद कर आग लगा दी और अपने दो बच्चों के साथ फरार हो गई। यह घटना गुरुवार देर रात की है, जब कंचन देवी ने अपने पति निरंजन विश्वकर्मा को घर के अंदर ताला लगाकर आग के हवाले कर दिया।

घटना के समय निरंजन घर में सो रहा था, जब अचानक आग की चपेट में आने से उसकी नींद खुली। आग से उसका सिर और हाथ झुलस गए। उसने देखा कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है। निरंजन ने मुश्किल से दरवाजा तोड़ा और बाहर निकलकर आग बुझाई। आग से घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।

कंचन देवी ने घर छोड़ने से पहले तीन मोबाइल, 5,000 रुपये नकद और जेवरात भी अपने साथ ले गई। शुक्रवार को निरंजन ने इस घटना की प्राथमिकी रातू थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Post